By -
मंगलवार, जनवरी 31, 2023
0
पीड़ितों के जीवन मे रक्तदान से मिठास घोल रहे है हैप्पी गुप्ता।
विगत कई दिनो से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त ओ पॉजिटिव की कमी बनी हुई है।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर में कई वर्षों से अपनी दुकान सीताराम मिठाई के द्वारा लोगो की जुबान पर मिठास देने वाले प्रशांत गुप्ता(हैप्पी) अपने रक्तदान से भी पीड़ितों के जीवन मे मिठास घोल रहे है और उन्हें नवजीवन दे रहे है।
जिला अस्पताल में भर्ती महिला बबली सिंह को रक्त की कमी की जानकारी मिलते ही इन्होंने पीड़िता को रक्तदान किया और सन्देश दिया कि रक्त के दान से हम लोगो का जीवन बचाते है इससे अच्छा कोई कार्य नही, सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
3/related/default