By -
गुरुवार, जनवरी 05, 2023
0
पर्यटन नगरी खजुराहो में पुरातात्विक मन्दिरों की सुरक्षा में तैनात SIS गार्ड की एकाएक मौत का मामला सामने आया है,
पश्चिमी मंदिर समूह के एंट्री गेट पर तैनात 45 वर्षीय SIS गार्ड दिनेश मिश्रा एकाएक लगभग 11 बजे गिर गय,जिसके बाद साथी कर्मचारियो द्वारा उन्हें खजुराहो स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है,
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ केंद्र भेजा गया हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी,
फिलहाल इस पूरे मामले पर पुरातात्विक अधिकारीयों ने चुप्पी साधी हुई है,
स्टाफ बालो ने बताया की खजुराहो चौबे कॉलोनी निवासी दिनेश मिश्रा लगभग 6 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे और एक दम स्वस्थ थे तभी ड्यूटी करते हुऐ एकाएक गिर गय जिन्हे साथ में तैनात SIS गार्ड के द्वारा खजुराहो स्वास्थ केंद्र लाया गया हैं,
जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है,
जब इस मामले पर पुरातात्विक अधिकारी महेंद्र पाल से बात करना चाही तो वे चुप्पी साधते हुए नज़र आय और कुछ न बोलने पर ऑथराइज्ड न होने की बात कही
डॉक्टर अजीत सिंह जादौन ने बताया की मरीज को सुबह 11:45 पर स्वास्थ केंद्र मृत अवस्था में लाया गया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है,
दिनेश मिश्रा की मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है दिनेश घर में अकेले कमाने वाले थे व्यक्ति थे जो अपने पीछे पत्नि दो लडके और एक लडकी को छोड़ कर चले गए है फ़िलहाल परिजनों ने प्रशासन से मांग की है की उन्हे उचित सहायता विभाग द्वारा दिलबाई जाई और मृतक की नोकरी भी परिवार के एक सदस्य को दिलवाई जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके
रवि कुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़, राजनगर ब्लॉक
3/related/default