By -
रविवार, फ़रवरी 05, 2023
0
छतरपुर ने फ़रीदाबाद को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हरा कर उदघाटन मैच जीता,
हरपालपुर। नगर में आयोजित किए जा रहे 26 वे राजा यादवेंद्र सिंह मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच पुल ए का फ़रीदाबाद छतरपुर टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह,नौगॉव अनूप तिवारी,नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल ,जिला मंत्री ब्रजेश चौसरिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य कामाख्या सिंह के द्वारा संत रविदास महाराज यादवेंद्र सिंह जूदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपप्रज्वलन कर शुभकामनाएं किया गया। इस दौरान संत रविदास जी महाराज की जयंती मनाई गई।
टूर्नामेंट के व्यवस्थापक अमित अग्रवाल मनोज गुप्ता अशोक जैन ने बताया कि
पुल ए के पहला छतरपुर और फ़रीदाबाद के बीच 25 ओवरों का खेला गया जिस के पहले टॉस जीतकर छतरपुर ने बल्लेबाज़ी करते हुए 24 ओवरों 4 गेंदों में 159 रनों स्कोर खड़ा किया। छतरपुर इलेविन की ओर से ओपिंग बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके 10 रनों के अंदर दोंनो ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। इस के बाद बैटिंग करने आये बल्लेबाज़ आर्यन तिवारी एवं सुधांशू जैन शानदार बैटिंग करते हुऐ 70 रनों की पार्टनशिप करते हुऐ टीम को अच्छे स्कोर की ओर आगे बढ़ाया जिस में आर्यन तिवारी ने 31 रन 38 गेंदों पर वही सुधांशू जैन आतिशी बल्लेबाजे करते हुऐ 23 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली जिस में तीन गगनचुंबी छक्के चार चौके लगाए। टीम में 24 ओवरों में 159 रनों के स्कोर खड़ा किया। फ़रीदाबाद की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुऐ सकूल ने तीन विकेट लिये ।जबाब में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ़रीदाबाद की टीम के ओपनर बल्लेबाजों के धुंआधार बल्लेबाजे हुये अपनी टीम को तेज शुरुवात दी। इस दौरान छतरपुर टीम के फील्डरों द्वारा ओवर बल्लेबाजों को कैच छोड़कर जीवनदान दिये गए। फ़रीदाबाद की ओर से बल्लेबाज अवधेश ने 17 गेंदों में 29 रन 6 चौकों की मदद से बनाये वही अजय प्रताप ने 12 गेंदों पर 22 तीन चौके एक छक्का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन अंतिम ओवरों में छतरपुर के तेज गेंदबाज सुधांशू जैन तीन विकेट लेते हुए मैच को रोमाचंक स्थित में खड़ा कर दिया अंतिम ओवरों में 18 गेंद पर 19 रन फ़रीदाबाद टीम के दो विकेट शेष थे लेकिन छतरपुर टीम के खिलाड़ियो द्वारा शानदार फील्डिंग कर मैच 11 रनों से जीत लिया।
मैच में मैंन ऑफ दी आलराउंडर प्रदर्शन के लिये सुधांशू जैन को चुना गया।
मैच में एंपायर की भूमिका त्रिकोल यादव सुनील रिछारिया द्वारा निभाई गई।
3/related/default