By -
गुरुवार, फ़रवरी 09, 2023
0
जी 20 कार्यक्रम के पहले थाना खजुराहो पुलिस ने किया एक बडे अपराध व लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुलासा,
प्रेस वार्ता के माध्यम से एसडीओ मनमोहन सिंह बघेल ने दी जानकारी,
खजुराहो : आज थाना खजुराहो एसडीओपी कार्यालय मै प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमेथाना खजुराहो पुलिस ने किया लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा छत्तरपुर एवं श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह छतरपुर के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान् मनमोहन बघेल के कुशल नेतृव्य मे उनि संदीप खरे थाना
प्रभारी खजुराहो व उनकी टीम ने किया लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुलासा पकड़े 03 आरोपी एवं एक अपचारी बालक एवं 46000 रूपये नगद एवं 505000/- पाँच लाख पाँच हजार रूपये का मशरूका बरामद
किया
1. थाना खजुराहो के अपoक0 308/22 धारा 394 ता0हि) में आरोपी अवध पटेल, राहुल पटेल से लूटी गई।
टार्च, 500/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त कटटा, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मो० सा० अपाचे बरामद की गई
है। बरामद मशरूका कुल कीमती करीबन 125000/- रूप्ये
2. थाना खजुराहो के अप०कं0 19/23 धारा 457.380 ता०हि० माया बिहार में हुई चोरी में आरोपी अवध पटेल से 10000/- रू० नगद एवं सोने की एक अंगूठी राहुल पटेल से 11000/- रू० नगद एवं घटना में प्रयुक्त
मो०सा० एवं अपचारी बालक से 25000/-रू नगद एक सोने की अंगूठी जप्त की गई है। बरामद कुल मशरूका कीमती करीबन 76000/ रूप्ये
3. थाना खजुराहो के अपक० 25 / 23 धारा 379 ता०हि० मो0सा0 पेशन प्रो पूर्व में बरामद की गई कुल
बरामद मशरूका कीमती करीबन 80000/- रूपये
4. धाना खजुराहो के अप०कं० 32 / 23 धारा 379 ताहि० बुलैट गाडी बरामद की गई है। आरोपी अवध पटेल, राहुल पटेल, महेन्द्र पटेल है। है। बरामद मशरूका कीमती करीबन 200000/- रूपये
5. थाना खजुराहों के अप०कं० 38 / 23 धारा 379 ता० हि० मो० सा० होण्डा साइन बरामद की गई है। आरोपी
अवध पटेल. राहुल पटेल, अपचारी बालक है। है। बरामद मशरूका कीमती करीबन 70000/- रूपये
नोट :- थाना राजनगर में करीब 01 वर्ष पूर्व हुई मोबाइल लूट को भी आरोपी राहुल द्वारा स्वीकार किया गया है।
सराहनीय कार्य :- उनि संदीप खरे थाना प्रभारी खजुराहो, उनि तिलक सिंह, उनि विद विश्वास, सउनि एस० के०
गर्ग, सउनि समीमउल्ला हक, सउनि किस्टोफर टोप्पो, सउनि पी०एस०मरावी, आरक्षक राम सिंह, आर० सोनू
यादव, आर० मनीष, आर० किशोर, आर० जयराम मौजूद रहे।
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default