भारत के महान संत रविदास की जयंती पर ब्लॉक स्तरीय आयुष मेगा शिविर का 868 मरीजों ने उठाया लाभ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
भारत के महान संत रविदास की जयंती पर ब्लॉक स्तरीय आयुष मेगा शिविर का 868 मरीजों ने उठाया लाभ,
अनूप तिवारी
नौगांव छतरपुर 5 फरवरी 2023 स्थानीय नगरपालिका कार्यालय नौगांव प्रांगण में भारत के महान संत रविदास जी की जयंती पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा समूचे प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय आयुष मेघा शिविरों का आयोजन किया गया । इसी क्रम में ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन ब्लॉक स्तर का नौगांव नगर पालिका प्रांगण में लगाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनूप तिवारी विशिष्ट अतिथि सुश्री नीतू सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा भगवान धनवंतरी का पूजन दीप प्रज्वलित प्रसाद वितरण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ ।
    शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनूप तिवारी ने मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से रोग और बीमारी से ग्रस्त लोगों को बीमारी से लाभ मिलेगा तथा आर्थिक लाभ होगा हर व्यक्ति को आयुर्वेदिक से जोड़ना चाहिए । इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाएं जनकल्याणकारी आम जनता के हितों में हैं और जागरूक नागरिकों को लाभ देना चाहिए

इस अवसर पर डॉ मनीष गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को औषधि के रूप में मानव जीवन को संरक्षित करने वाले पौधों का भी वितरण किया गया तथा अतिथियों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथी से संबंधित किट भी दी गई जिससे कि अतिथि व विशिष्ट अतिथि स्वस्थ और निरोगी रहकर समाज देश सेवा कर सके ।
            आयुष मेघा शिविर का आयोजन  छतरपुर जिला  *आयुष अधिकारी डॉक्टर बीडी मिश्रा  छत्तरपुर* के मार्गदर्शन मैं संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य मैं दिनांक 05/02/2023 को नगरपालिका प्रांगण नोगाव मैं भब्य निशुल्क आयुष मेगा शिवर का आयोजन किया गया। जिसमे आयुर्वेद और हम्योपैथी पद्धति से स्वास्थ्य परीछन कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
1,डॉ0 मनीष गुप्ता 2,डॉ0 प्रियंका चौधरी 3,डॉ0 नीलम श्रीवास्तव 4, अरूणा महतों के साथ 
1,बृजेन्द्र अहिरवार कम्पाउन्डर 2,श्री आर0 पी0 मिश्रा कम्पाउन्डर 3,श्री राजेश शाहू कम्पाउन्डर 4, प्रमोद दुबे फार्मासिस्ट एवं श्री अर्चना मिश्रा आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती साधना सकसैना आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओर ओमप्रकाश त्रिपाठी दवासाज श्री रविन्द्र मांझी दवासाज उपस्थित रहे।
जिसमें 868 मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमें पुरूष 470 महिला 318 बच्चों 80 का इलाज की गया इसमें वातरोग, शिरोरोग, महिला रोग , ल्युकोरिया , बच्चों के रोग कुपोषण ,कमजोरी मुखरोग दंतरोग चर्मरोग आदि रोगो का इलाज किया गया ।
    पहली बार इतना विशाल आयोजन किया गया जिसमें नौगांव नगर के लोगों ने और आसपास के लोगों ने लाभ उठाया जिला आयुष अधिकारी श्री बीडी मिश्रा जी से नौगांव नगर क्षेत्र की जनता ने अनुरोध किया कि वह हर 3 महीने में इस तरह के आयोजन करते रहे जिससे जनता को लाभ होगा और इस भीषण महंगाई में सरकार की योजनाओं को लाभ मिल सकेगा ।
   कार्यक्रम के समापन पर डॉ मनीष गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!