खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में आज ग्राम पंचायत नयागांव से बन्ने बुजुर्ग तक निकलेगी विकास यात्रा,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में आज ग्राम पंचायत नयागांव से बन्ने बुजुर्ग तक निकलेगी विकास यात्रा
प्रदेश के साथ ही टीकमगढ़ जिले में भी 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रायें आयोजित की जा रही हैं। इसीक्रम में आज शुक्रवार को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत नयागांव से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत बन्ने बुजुर्ग तक निकाली जायेगी।  
विधानसभा क्षेत्र खरगापुर में ग्राम धनवाहा से प्रारंभ होकर ग्राम नयागांव, मुर्राहाबाबा, लारौन, मड़ाहार, आलमपुरा, बेला, हनोता, कुबरी, पडुवा, बंध का मुर्राहा, बन्ने बुजुर्ग, बन्ने खुर्द एवं कर्रई तक विकास यात्रा निकाली जायेगी। ग्राम पंचायत भेलसी में यात्रा के समापन पर जनसभा आयोजित की जायेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण तथा योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!