By -
शनिवार, फ़रवरी 11, 2023
0
छतरपुर जिले के (हरपालपुर उपसेवाकेंद्र) में महाशिवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम शिव महिमा के साथ हुआ संपन्न,
ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर सेंटर के द्वारा मंगल बाजार में महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रूसिया समाज के समस्त माताएं बहने रहे उपस्थित। हरपालपुर सेंटर प्रभारी ब्रह्माकुमारी आशा बहन जी ने शिवरात्रि पर परमात्मा शिव की शक्तियों से जीवन को संपन्न और सहज करने की बताई युक्तियां। अंत में सभी ने शिव परमात्मा की आरती की और प्रसाद वितरण किया,
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default