एक करोड रुपए के विकास कार्यों का खरगापुर विधायक ने किया लोकार्पण,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
एक करोड रुपए के विकास कार्यों का खरगापुर विधायक ने किया लोकार्पण,

कन्याओं का किया गया पूजन, 

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक,

खरगापुर/पलेरा,
पलेरा जनपद पंचायत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शनिवार को १ करोड ७ हजार से विकास कार्यों का लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कन्याओं का पूजन किया गया और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी और अध्यक्षता जतारा एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह द्वारा की गई। 
खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लोगों को मिलना चाहिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में पहुंच मार्ग, नाली निर्माण, सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने, शिक्षण क्षेत्रों में बच्चों को बैठने के लिए भवनों का लोकार्पण किया गया है। उनका कहना था कि ग्राम पंचायत पथरगुवां में ३ लाख ५५ हजार की पुलिया निर्माण, रामनगर ग्राम पंचायत में ३३ लाख ४५ हजार की सीसी सड़क, चरी ग्राम पंचायत में ९ लाख ५० हजार रुपए का आगनबाडी भवन, बसतगुवां में ९ लाख ५० हजार रुपए का आगनबाडी भवन, रमपुरा निवावरी में २ लाख ९५ हजार रुपए की सीसी सड़क, १ लाख ९५ हजार रुपए का नाली निर्माण, हनौता ग्राम पंचायत में १४ लाख ९५ हजार रुपए का अमृत सरोबर तालाब, ३ लाख ५१ हजार रुपए वलई नाली निर्माण, बन्ने बुजुर्ग गांव में१३ लाख २३ हजार रुपए नाली निर्माण, १० लाख ९४ हजार रुपए का स्टाप डैम, बेला गांव में ९ लाख ९९ हजार रुपए चेक डैम, ४ लाख ५ हजार रुपए में सीसी सड़क निर्माण, ९ लाख ५० रुपए का आगनबाडी भवन और ३ लाख ७५ हजार रुपए की सीसी सड़क निर्माण की गई है। 
बेटियों को लाडली योजना के प्रमाण पत्र देकर किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश किया गया है। इसके साथ ही वृद्धा, विधवा, दिव्यांग के साथ अन्य पेंशनों की समस्याओं का निराकरण किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को जोड़ा गया है। पात्रता पर्ची की सूची में शामिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!