विधायक का कलश रखकर ग्राम पंचायत के लोगों ने किया स्वागत,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का किया गया भूमि पूजन,
विधायक का कलश रखकर ग्राम पंचायत के लोगों ने किया स्वागत,

खरगापुर
सोमवार को विकास यात्रा खेरा गांव से शुरू की गई। उसके बाद देरी, धनेरा, छिदारी के साथ अन्य गांवों में पहुंची। जहां ग्राम पंचायत के लोगों ने खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी का कलश रखकर स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक ने विभिन्न निर्माण कार्य कराने की  घोषिणाएं की और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह और अध्यक्षता एसडीएम सौरभ कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत सीइओ प्रभास घनघोरिया रहे। 
विकास यात्रा के दौरान खरगापुर विधायक ने सर्व प्रथम कन्याओं का पूजन किया। उसके बाद बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया और युवाओंं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। सरकार द्वारा देश की जनता के लिए हर समय अच्छा कर रही है। सरकार द्वार जन्म से लेकर अंत तक की योजनाएं चलाई है। शिक्षण, खेल, औद्योग, लोन, कृषि के साथ विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभ दे रही है। 
विश्व दीपक मिश्रा ने बताया कि सोमवार को उन्होंने लाखों रुपए के निर्माण कार्य खेरा ग्राम पंचायत, देरी ग्राम पंचायत, धनेरा ग्राम पंचायत, छिदारी ग्राम पंचायत के साथ अन्य ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क, नाली निर्माण, स्टाप डैम और सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। लाडली लक्ष्मी योजना में लाडलियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए है। बुजुर्गों, दिव्यांगों के साथ अन्य पात्र लोगों को पेंशन का लाभ दिया गया है। किसानों को किसान सम्मान निधि के साथ खाद्यान्न पर्ची का लाभ दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और जनता मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!