By -
गुरुवार, फ़रवरी 02, 2023
0
१०० साल में पहली बार निकली टीकमगढ़ से रामराजा सरकार ओरछा तक पैदल यात्रा
सुखमय,
मंगलमय जीवन की कामना के लिए विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने निकाली यात्रा
दिगौड़ा/बम्हौरी बराना
चलो चलें ओरछा धाम, जहां मिलेंगे राजाराम की पैदल यात्रा गुरुवार की सुबह खरगापुर से चलकर दिगौड़ा पहुंची। जहां यातायात में शामिल खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी और जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह लोधी का धामना गांव से लेकर बम्हौरी खास गांव तक गली-गली जोरदार स्वागत किया गया। दिगौड़ा, दोर, पूनौल खास, बम्हौरी खास और ज्यौरा तिराहा के लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ फल वितरण किए गए। बुजुर्गो का कहना था कि १०० साल से अधिक समय हो गया है, पहली बार इतनी लंबी रामराजा सरकार तक पैदल यात्रा निकाली गई है। यह सौभाग्य का विषय है।
दिगौड़ा और दोर निवासी बुजुर्ग चंद्रभान सिंह, मूलचंद घोष, सुखलाल चढ़ार, फ ूलचंद चढ़ार, मकुंदी चढ़ार, हरप्रसाद चढ़ार ने बताया कि १०० से अधिक हो गया है। आज तक किसी भी व्यक्ति द्वारा इतनी लम्बी पैदल यात्रा ओरछा रामराजा सरकार तक कोई नहीं ले गया है। यह यात्रा क्षेत्रवासियों के सुखमय, मंगलमय जीवन की कामना को लेकर की जा रही है। यह सौभाग्य का विषय है। इस पुनीत कार्य में सभी जिले वासियों को शामिल होना चाहिए। जनता को साथ लेकर ऐतिहासिक विशाल पैदल यात्रा निकाली जा रही है। चलो चलें ओरछा धाम, जहां मिलेंगे राजाराम की पैदल निकाली जा रही है।
रमन पस्तोर और विश्वदीपक मिश्रा ने बताया कि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी और जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह लोधी द्वारा खरगापुर से ओरछा तक पैदल यात्रा विधानसभा क्षेत्रवासियों के सुखमय, मंगलमय जीवन की कामना को लेकर की जा रही है। यह यात्रा 4 फ रवरी को पुष्य नक्षत्र के मंगल पर्व पर शनिवार सुबह 11 बजे बेतवा तट पर पहुंचेगी। ग्राम धामना में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा ग्राम दिगौड़ा, दोर, पूनोल खास, बम्होरी खास, रानीगंज से घिसल्ली पठ्ठा हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम किया जाएगा।
किया गया जोरदार स्वागत
खरगापुर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित इस पैदल यात्रा का दिगौडा में प्रमोद यादव,नरेश यादव, कुर्राई सरपंच रहीश घोष, रूपेश श्रीवास्तव और दिगौड़ा वासियों द्वारा बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद थाना परिसर में फलहार कराया गया। पूनोल खास के ग्राम दोर में सरपंच कृष्णा देवी घोष,बृजेंद्र सिंह घोष के निवास पर पैदल यात्रा का फ लहार व स्वल्पाहार कराया गया। पैदल यात्रा में शामिल लोगों का सम्मान किया गया।
यह है कार्यक्रम
बुधवार की शाम को धामना में रात्रि विश्राम किया गया। 2 फ रवरी गुरुवार की सुबह धामना से पैदल यात्रा का शुभारंभ किया गया। शाम 6 बजे घिसल्ली पठ्ठा हनुमान मंदिर रानीगंज तिगैला में रात्रि विश्राम किया जाएगा। 3 फ रवरी शुक्रवार की सुबह से यात्रा का शुभारंभ करके नैगुवां गांव में रात्रि विश्राम किया जाएगा। उसके बाद सुबह यात्रा का शुभारंभ करके 4 फ रवरी शनिवार सुबह 11 बजे बेतवा तट पर पहुंचेगी। उसके बाद पैदल यात्रा करके भगवान रामराजा के दर्शन होगें।
विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने निकाली एतिहासिक पैदल यात्रा
क्षेत्र के लोगों का कहना था कि विधायक राहुल सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह ने विधानसभा खरगापुर से ओरछा धाम तक करीब 1१५ किलोमीटर तक विशाल पदयात्रा का ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। दिगौड़ा ग्राम पंचायत के कई बुजुर्गों ने बताया है कि पिछले करीब 100 सालों से इतनी लंबी पैदल यात्रा किसी भी विधायक या जनप्रतिनिधियों ने जिला टीकमगढ़ में नहीं निकाली गई है। विधायक द्वारा यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है जिसमें विधानसभा क्षेत्र सहित कई ग्रामों के लोग इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
3/related/default