विकलांग पति की पत्नी को रक्तदान से मिला जीवनदान।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
विकलांग पति की पत्नी को रक्तदान से मिला जीवनदान।
छतरपुर।न जाने किस रूप में आकर रक्तदानी रूपी नारायण मिल जाते है और जीवन बचा जाते है।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जन सहयोग रसोई के प्रकाशचन्द्र जैन के द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला जिला अस्पताल में भर्ती है और जिसका पति विकलांगता के रक्तदान नही कर पा रहा ऐसे सेवा दल के रक्तवीर उमेश सोनी ने बगैर देर किये सूचना पाते ही इतनी रात में पलक झपकते ही ब्लड बैंक पंहुचकर उक्त पीड़िता को अपना रक्तदान कर जीवन बचाया।
उमेश रक्तदान करते हुए कहा कि इस सेवा कार्य से जो सुकून-शांति मिलती है वह किसी और कार्य से नही मिलती सभी को रक्तदान करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!