By -
सोमवार, फ़रवरी 13, 2023
0
ग्राम उर्दमऊ में महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित की बुजुर्ग सम्मान यात्रा का सरपंच राजेंद्र दीक्षित ने किया जोरदार स्वागत ग्रामवासियों मे खुशी का माहौल,
महाराजपुर= महाराजपुर बिधायक द्वारा बुजुर्गों के सम्मान की सोच के साथ क्षेत्रीय बिकास के लिए आयोजित बुजुर्ग जन सम्मान समारोह यात्रा आज उर्दमऊ में पहुची ग्राम के लोगो ने सरपंच राजेंद्र दीक्षित के साथ इस यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया जिसमें बिधायक श्री दीक्षित ने बताया कि आज महाराजपुर बिधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में प्रशासन के पैसे से निकाली जा रही भाजपा की विकास यात्रा को लोग आईना दिखा रहे हैं उस यात्रा का जगह जगह बिरोध हो रहा है आज भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है बेरोजगारी चरम पर है मंहगाई चरम पर है और सुनने वाला कोई नहीं जनता त्रस्त है भाजपा नेता मस्त है आने वाले समय में फैसला आप को करना है किसान कर्जमाफी बुजुर्ग पेंशन बढानें गौशाला बनवाने युवाओं को रोजगार देने वाली भ्रष्टाचार मुक्त कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार चाहिए या जनता का खून चूसने वाली सरकार चाहिए वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत उर्दमऊ के सरपंच राजेंद्र दीक्षित ने गर्मजोशी के साथ ग्राम के बेटे एवं विधायक नीरज दीक्षित का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और कहा हमें अपने भतीजे के ऊपर गर्व है कि जिसने अपने परिवार के साथ साथ ग्राम एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया सरपंच राजेंद्र दीक्षित ने आए हुए अतिथियो का स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से महाराजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्य प्रकाश चौरसिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय बहादुर चौरसिया जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बाला कुशवाहा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री झल्लू पटेल हृदेश नायक धनीराम पटेल राम चरण नायक युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र यादव रामसेवक पटेल अभिषेक पटेल नीरज पटेल गोरारी के पूर्व सरपंच पुत्ती लाल कुशवाहा एवं समस्त ग्राम वासियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
3/related/default