By -
शनिवार, फ़रवरी 25, 2023
0
चैक बॉउन्स मामले मे एक साल के भीतर ही अदालत ने एडवोकेट पुरषोत्तम सोनी जी की दलीलों को सुनकर आरोपी को किया दोषमुक्त,
नौगॉंव मध्यप्रदेश,
चैक बॉउन्स मामले मैं कोर्ट ने दलीलों को ध्यान मे रखकर फ़रियादी के द्वारा प्रस्तुत किये गए सकझयों मैं संदेहात्मक होने के अमरचंद्र को दोषमुक्त कर दिया जबकि निचली अदालत मैं फैसले मैं अमरचंद्र जी को दोषी मानते हुए 3लाख 10 हजार का जुर्माना और 1 वर्ष की सजा सुनाई गई थी,पर पुरषोत्तम सोनी की दलीलों को ध्यान रखते विपिन भदौरिया मजिस्ट्रेट ने दोष मुक्त का फैसला सुनकर जनता मैं न्याय पर विश्वास बढ़ाया,
यहाँ आपको बता दे कि जो एडवोकेट पुरषोत्तम सोनी हैं वो काफी अच्छे बकालत के शिक्षक भी
वो अपने फ्री मैं केस के साथ साथ बकालत की पढ़ाई करने बाले छात्रों फ्री ट्यूशन भी देते हैं उनके पढ़ाये कई हुए छात्र मजिस्ट्रेट बन चुके हैं औऱ अपने ही प्रदेश मध्यप्रदेश मैं ही नही अन्य प्रदेशों मैं जज बनकर इनका औऱ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं,
3/related/default