By -
शुक्रवार, फ़रवरी 03, 2023
0
दादा जी की स्मृति में डॉ मोहित गोयल ने किया रक्तदान।
कहते है हम अपनो की स्मृति में पीड़ित को रक्तदान से जीवन दान देकर सहेज सकते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि इस समय ब्लड बैंक में ब्लड ओ पॉजिटिव की बेहद कमी है सूचने देने पर नगर के सुप्रसिद्ध डॉ मोहित गोयल ने अपने दादा जी की स्मृति में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आकर पीड़ित के लिए रक्तदान किया और उसकी जान बचाई।
डॉ गोयल ने रक्तदान करते हुए कहा कि हम अपनो की यादों को रक्तदान कर उनकी स्मृतियों को सहेज सकते है यह बहुत अच्छा विकल्प है मानवसेवा का हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।
3/related/default