By -
सोमवार, फ़रवरी 13, 2023
0
परिवारिक प्रेरणा लेकर तनिष निरंजन अपने रक्तदान से बचा रहे है लोगो का जीवन।
Chp। अनुशासन,संस्कार ,शिक्षा और कर्तव्यबोध हमे ये सब परिवार से ही मिलते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि परिवार से रक्तदान की प्रेरणा लेकर तनिष निरंजन ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीज दयाशंकर को रक्तदान कर उस पीड़ित का जीवन बचाया।
तनिष ने रक्तदान करते हुए बताया कि मेरे पिता तेज कुमार एवं चाचा नीरज निरंजन जो कि लगतार रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाते है उनसे ही मुझे रक्तदान की प्रेरणा मिली है और मै भी रक्तदान से अब पीड़ितों की सेवा कर रहा हूँ।
3/related/default