कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने ,सड़को की मरम्मत का कार्य पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिया इसलिए यह काम काफी लेट हो रहा हैं।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


समय सीमा को गुजरे हुए भी  दो साल  बीते, लेकिन पानी की टंकी तक नहीं बनी
नगर में लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत की गई जलावर्धन योजना अब हरपालपुर नगरवासियों के लिए छलावा साबित हो रही है। कछुआ चाल रहे जलावर्धन योजना के काम की गति इतनी धीमी है कि दो साल  गुजर जाने के बाद भी महज 38  फीसदी काम पूरा किया जा सका है।



हरपालपुर में नगरीय विकास विभाग ने वर्ष 2020  में पीने के साफ पानी की सुविधा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना स्वीकृत की गई थी। 18 करोड़ की लागत से तैयार की जाने वाली इस योजना वैसे तो मार्च  दिसंबर 2023 को पूरा हो जाना था। लेकिन बीते दो सालों में जल आवर्धन योजना का काम इस कदर रेंग-रेंग कर चला है कि काम 10 दिन चलता है और बंद हो जाता है।

जलावर्धन योजना के तहत पूरे कस्बे में पाइप लाइन बिछनी थी, चार स्थानों पर  पर पानी की टंकी बनानी थी, जिनसे फिल्टर किया हुआ पानी घर-घर तक सप्लाई होना है, लेकिन यह योजना हरपालपुर  के लिए सपना सा बनकर रह गई है जिस धीमी गति से कार्य चलने से 2024 तक पूरा होने की उम्मीद हैं।

दो साल बीतने के बाद  लेकिन एक पानी की टंकी तक पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि एमपीयूडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया अभी दो टंकियों का पूरा होने वाला हैं।  दिसम्बर 2023 तक इंटेकबेल बन तैयार हो जायेगा साथ ही  है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि काम इसी तरह से चला तो इस साल भी गर्मियों में लोगों को पानी नहीं मिल सकेगा।

4 दिनों में सप्लाई हो रहा पानी
नगर में इन दिनों पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है यूं तो नगर में वर्षभर एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जाती है तो वही अप्रैल मई के महीने से ही पानी की सप्लाई अब 2 दिनों में होती  है। ऐसे में लोगों को पानी भरने के लिए या तो निजी बोर के ऊपर निर्भर होना पड़ रहा है। वहीं कई लोग हैंडपंप पर पानी भरने के लिए पहुंच रहे हैं।

योजना के ये काम अधूरे
जलावर्धन योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य, इंटेकवेल, फिल्टर, प्लांट एवं पेयजल टंकी का निर्माण किया जाना था। इनमें से सिर्फ टंकी का ढांचा ही खड़ा हो सका है। टंकी का निर्माण तक पूरा नहीं किया गया। बाकी सारे काम भी अभी अधूरे हैं। जिन्हें पूरा कराने की बात कही जा रही है।

दिसंबर तक पूरा कराएंगे काम

हरपालपुर नगर मे ओम कंट्रक्शन कंपनी द्वारा जलावर्धन प्रोजेक्ट का काम दिया गया जा रहा हैं। कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने ,सड़को की मरम्मत का कार्य पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिया  इसलिए यह काम काफी लेट हो रहा हैं। 


हरपालपुर में लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए नगरीय विकास विभाग ने वर्ष2020  में ओम कंट्रक्शन कंपनी को टेंडर जारी किए गए थे। कंपनी को मार्च  2021 से 840 दिनों में यानी  नम्बरब 2023 को काम पूरा करना था। लेकिन यह काम अबतक महज 38 फीसदी हो चुका है। अधिकारियों की मानें तो काम तेजी किया जा रहा हैं प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 18 किलोमीटर तक नगर में पाइप लाईन बिछाई जा चुकी हैं। साथ ही नगर के वार्डो में रहवासियों को नल कनेक्शन भी दिये जाने का काम चल रहा हैं।  दो तंकियो का निर्माण लगभग पूरा होने वाला हैं।साथ ही लहचूरा डैम पर इंटेकबेल  दिसंबर माह  तक बन तैयार हो जायेगा।

ग्राउंड रिपोर्ट- संजय तिवारी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!