जय हो बागेस्वर धाम की,
जी हा आज हम बात कर रहे छतरपुर जिले के गढ़ा ग्राम के रहने बाले बहु प्रसिद्ध विश्व चर्चित महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कि,
जिन्हें हम सब बागेस्वर धाम के पीठाधीश्वर के नाम से जानते हैं,
जो समस्त विश्व को शांति सुखहाली संमृद्धि का पाठ पढ़ाना चाहते थे लेकिन,
वो समाज को पाठ पढ़ाने के चक्कर मे अपने ही छोटे भाई को पाठ पढ़ाना भूल गए,
जिसे हमारी पुरानी कहावतों
मैं बोला जाता हैं दियाँ तले अंधेरा,
ये बात तो सत्य हैं
हमारी पुरानी कहावते मैं जो भी लिखा है वो सब सही सिध्द हो रही जी हा,
आज के जमाने मे
हालांकि की महाराज ने इस पूरी घटना से पलड़ा छाड़ते हुए अपना वेडिओ भी वायरल किया लेकिन जनता कहा चुप बैठनी बाली,
जनता जब राम की नही हुई तो गलत करते वीडियो वायरल होने पर इनके भाई की कैसे होगी,
चलो कुछ भी हो
ये सब विषय जाँच का हो गया अब पुलिस पिस्टल को चार्च कहे या फिर चिड़िया मार बंदूक हम तो कहेंगे,
अभी कुछ समय पूर्व महाराज पर जमीन हड़पने का लग चुका हैं आरोप
कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़,