जिले की जतारा, खरगापुर तथा टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गईं विकास यात्रायें,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जिले की जतारा, खरगापुर तथा टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गईं विकास यात्रायें,

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभांवित करने के लिए राज्य शासन द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इसीक्रम में आज टीकमगढ़ जिले की जतारा, खरगापुर तथा टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गईं। विकास यात्राओं के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन किया गया। विकास यात्राओं में जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी, जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि आज टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा, गोपालपुरा भाटा, बड़ागांवखुर्द, तखा, अनंतपुा, ढुमरउ मोटा में विकास यात्रा निकाली गई। खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में नगर पलेरा, सैपुरा, बैंडरी, अतरार, बखतपुरा, बम्हौरिया, सतवारा में विकास यात्रा निकाली गई। इसी प्रकार जतारा विधानसभा में छिपरी, अंतपुरा, दलुपुरा, मरगुंवा, अपरवल, वीरउ, मातोल, ईशोन, सतगुवांखास तथा सतगुवां उगड में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्राओं के दौरान विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण तथा योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!