By -
रविवार, फ़रवरी 12, 2023
0
फुटेर क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ामलहरा और महरौनी के मध्य खेला गया फाइनल मैच..
स्वर्गीय राव रणधीर सिंह जू देव की स्मृति में खेले जाने वाला 9वा क्रिकेट संस्करण का फाइनल मैच खेला गया महरौनी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ामलहरा टीम ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 198 रन बनाए बड़ामलहरा की ओर से प्रीतम ने 42 रन बनाएं वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी महरौनी की टीम ने 6 विकट खोकर 18 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया और फाइनल मैच पर अपना कब्जा जमाया महरौनी की और से सलामी बल्लेबाज करने आए आसिब ने 81 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया वही बड़ामलहरा की टीम उपविजेता रही
कमेटी की और से विजेता टीम को 21 हजार रूपए एवं उपविजेता टीम को 10 हजार रूपए एवं दोनो टीम को शील्ड प्रदान की गई फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी पहुंचे जिन्होंने ₹21000 की राशि दी उन्होंने कहा कि इस खेल ग्राउंड को जल्द ही परमिशन मिलेगी और यहां पर और निर्माण कार्य कराए जाएंगे मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और मैच का लुफ्त उठाया
3/related/default