By -
शनिवार, फ़रवरी 11, 2023
0
बिधायक नीरज दीक्षित के नेतृत्व मे बिकास का कीर्तिमान स्थापित करती महाराजपुर बिधानसभा,
महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित के प्रयासों से महाराजपुर बिधानसभा को मिली 3 करोड 60लाख रुपये के बिकास कार्यों की सौगात नगर परिषद गढीमलहरा हरपालपुर नगर पालिका नौगांव महाराजपुर की सड़कों का होगा कायाकल्प सुंदर बनेगें शहर
नौगांव - महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित के प्रयासों से क्षेत्र के नगर पालिका नौगांव को 1करोड 60लाख नगरपालिका महाराजपुर को 1करोड नगर परिषदों गढीमलहरा और हरपालपुर को 50-50 लाख के बिकास कार्यों की सौगात मिली है राज्य शासन द्वारा महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित के निवेदन पर बिशेष निधि से दिये गये बजट से सडक निर्माण और सडक सौंदर्यीकरण का कार्य होगा जिससे नगर परिषद नगर पालिका क्षेत्र मे रहने वाले लोगों के मकानों तक सुंदर सडक का निर्माण किया जा सकेगा इसके पहले भी महाराजपुर बिधानसभा को बिधायक नीरज दीक्षित के प्रयासों से अनेकों बिकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है
3/related/default