मालगाड़ी को ट्रैक से उतरने से रेल विभाग में हड़कंप मच गया,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर। हरपालपुर रेलवे स्टेशन  यार्ड के रैंक पॉईंट वाली लाइन के निकट स्थित गुड्स साइडिंग के पास रविवार की शाम साढ़े छ बजे  शंटिंग के दौरान मालगाड़ी एक डिब्बा डिरेल हो गया। वैगन के पहिए ट्रैक से उतरने से रेल विभाग में हड़कंप मच गया।


रात में ही झाँसी से एआरटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) मंगाई गई। जिसके  मदद से  डिरेल हुए वैगन को पटरी पर लाया जायेगा। 

रविवार  की शाम  करीब साढ़े 6  बजे अनलोड एक  मालगाड़ी जो झांसी से महोबा की ओर जा रही थी जिसके 24 वैगन को शंटिंग कर रैंक पॉइंट वाली लाइन में लगाया जा रहा था।
गिट्टी अनलोडिंग होने के बाद मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन से पीछे का 24 वें डिब्बा का पहिया अचानक ट्रैक से उतर गया।
मालगाड़ी का वैगन डिरेल होने की सूचना मालगाड़ी चालक ने तत्काल कंट्रोल रूम व स्थानीय रेलवे के अधिकारियों को दी। वैगन डिरेल होने की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना पर स्थानीय रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर झाँसी  से एआटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) मंगाई गई। जो हादसे के एक घंटे बाद भी नहीं पहुँच सकी हैं। एआटी आने के बाद ही मालगाड़ी के वैगन को ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू किया जायेगा जिसके बाद ही झाँसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया सके।

स्टेशन अधीक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े 6 बजे के लगभग पोल संख्या 1212/3,1212/4 के मध्य  डिरेल होने के बाद इस सूचना उच्च अधिकारियों की दी गई हैं।एआरटी झाँसी से मंगाई गई थी।  किस  कमी की वजह से मालगाड़ी का वैगन डिरेल हुआ पाया गया है इस भी जांच की जा रही हैं

संजय तिवारी/सुनील रिछारिया
पत्रकार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!