जनता मेरा परिवार, क्षेत्र विकास प्राथमिकताओं में शामिल, विधायक नीरज विनोद दीक्षित के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एवं बृद्धजन सम्मान कार्यक्रम,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जनता मेरा परिवार, क्षेत्र विकास प्राथमिकताओं में शामिल, विधायक नीरज विनोद दीक्षित के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एवं बृद्धजन सम्मान कार्यक्रम,
महाराजपुर// जनता मेरा परिवार, क्षेत्र विकाश मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है, यह बात ग्राम पंचायत गौरारी,गढ़ी, सिमरधा,घेरनपुरवा,डोंगा पुरवा, कुंदुवा पुरवा में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एवं बृद्धजन सम्मान कार्यक्रम में विधायक नीरज बिनोद दीक्षित ने कही/
         बिधान-सभा स्तरीय यात्रा में मौके पर आए आवेदनों का निराकरण कराया और जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण नही हुआ उन्हें शीघ्र निराकृत कराने का आस्वासन विधायक द्वारा दिया गया शिविर के दौरान पेंशन,आवास योजना,बिजली बिल, मछली पालन से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिनका निराकरण शीघ्र कराए जाने का आस्वासन विधायक द्वारा दिया गया सभी ग्रामो के बृद्धजनो को विधायक द्वारा 560 गर्म कंबल भेंटकर उनका फूलमाला पहिनाकर सम्मान किया गया इस मौके अशोक नायक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,मोतीलाल अहिरवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,रविन्द्र पटैल,पप्पू पुरोहित,बाला कुशवाहा,रवि चौरसिया,बिष्णु चौरसिया,झल्लू पटैल,आनंदी पटैल,दयाराम अहिरवार पार्षद के अलावा जनपद क्षेत्र के सरपंच-सचिव एवं आस पास से आए नगर के नगरवासी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!