By -
बुधवार, फ़रवरी 15, 2023
0
बुडेरा टीकमगढ़,
अवैध रेत का परिवहनकरते बुडेरा पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली किया जप्त,
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन द्वारा चलाए जा रहे अवैध अवैध परिवहन अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के निर्देशन में तथा एसडीओपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बुडेरा पुलिस द्वारा 14/ 2 /2023 को एक अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर लाल रंग महिंद्रा 275 ट्राली के साथ जिसमें रेत बालू भरी हुई थी मय चालक अरविंद अकेला कलू लोधी उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मणपुरा थाना बुडेरा को मौके पर रेड कार्रवाई कर पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया ट्रैक्टर चालक के पास रेत परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज ना होने पर थाना बुडेरा में अपराध क्रमांक 23 / 23 धारा 379 के तहत पंजीबद्ध किया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. अंकित दुबे,कार्यालय प्र. आर. 02 रतीराम ,कार्यालय 389 प्र. आर. विजय वर्मा, कार्यालय प्र.आर. 409 सुनील रोहित, आरक्षक 631 अजीत सिंह की अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही
3/related/default