By -
रविवार, फ़रवरी 05, 2023
0
जिला टीकमगढ़ मप्र
स्थान.. शनि देव मंदिर मामोन टीकमगढ़
गांव- गांव चलाएंगे नशा मुक्ति अभियान को लेकर समीक्षा!
संत रविदास जयंती के अवसर पर स्थान शनि देव मंदिर के परिसर में नशा मुक्ति अभियान की आज समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, इस समीक्षा बैठक के आयोजक सुजान बंशकार है!
वही आज हमारे टीवी चैनल को समाजसेवी मुन्नीलाल यादव ने नशा मुक्ति अभियान के तहत समीक्षा करते हुए सभी लोगो से आग्रह किया गया है कि यह नशा अभियान स्कूलों से प्रारम्भ होकर गांव गांवो में प्रचार होना चाहिए ताकि लोग शराब, गांजा चरस और बिभिन्न प्रकार के वस्तुओं को वह त्याग कर सकें क्योंकि आज युवा युवतियाँ बीड़ी सिगरेट और गुटका नई पीढ़ी सेवन करने से वह बीमार हो रहे मगर यह आज की नवीन पीढ़ी इस नशे से छुटकारा नहीं मिल पा रहा आज नई पीढ़ी को शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत है जो नशे में लिप्त युवा पीढ़ी वह अपना जीवन बर्बाद कर रहे है! उन्होंने इस नशा मुक्ति अभियान में यह कार्यक्रम समीक्षा के दौरान कहा है कि आने बाले समय में यह नशा मुक्ति अभियान गांवो से लेकर जिला स्तर पर विशाल कार्यक्रम किया जायेगा!
आज नशा मुक्ति अभियान के आयोजक सुजान बंशकार शिक्षक ने हमारे टीवी चैनल को बताया गया है कि यह नशा मुक्ति अभियान वह विगत वर्ष 2019 से निशुल्क चला रहे है वह कई गांवो में नशा मुक्ति अभियान चला कर उनके भविष्य को संवार रहे है उनका कहना है कि यह नशा अभियान के चलाने से कई परिवार बर्बाद हुए तो वही कई नशेड़ी परिवारों को जाग्रत कर उन्हें नशे की लत से बचाये भी गया जो आज कई लोग सुखी दाम्पत्य जीवन जी रहे है!इस नशा मुक्ति अभियान में प्रमुख रूप से राम तिवारी, संजय जैन, घनश्याम कुशवाहा, ब्रजेश श्री वास्तव और गोकुल कुशवाहा मनोज गंगेले आदि लोग इस कार्यक्रम समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे!
3/related/default