३५ लाख से अधिक विकास कार्यो का किया गया भूमि पूजन,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
३५ लाख से अधिक विकास कार्यो का किया गया भूमि पूजन,

पीएम आवास का विधायक ने कराया गृह प्रवेश
पलेरा,
जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत लारौन, नयागांव और बैला मेंं विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में सीसी सडक़ निर्माण, पुलिया निर्माण के साथ अन्य कार्यो का भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास में हितग्राही का गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी, अध्यक्षता जतारा एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह, तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी और मंडल अध्यक्ष महेश पटैरिया के साथ जनपद सदस्य रहे। 
शुक्रवार को विकास यात्रा पलेरा क्षेत्र में खरगापुर विधायक राहुल सिंह द्वारा निकाली गई। उस दौरान ग्राम पंचायत नयागांव में ५ लाख ९७ हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण का शिलान्यास किया, इसके साथ ही सीसी सडक़ निर्माण पप्पू के घर तक किया गया। उसके बाद ग्राम पंचायत लारौन में १० लाख रुपए की लागत से सीसी सडक़ निर्माण मूलचंद के मकान से बाबा की पुलिया तक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आलमपुरा में ४ लाख ९९ लाख रुपए की लागत से सीसी निर्माण झाड़ी सरकार मंदिर आलमपुरा 15 वां वित्त में से किया गया और नवीन नाली निर्माण कार्य माध्यमिक शाला से रिपटा नाला तक किया गया। उसके बाद आलमपुरा में हितग्राही हरचरन कुशवाहा का प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश किया गया। उसके बाद बेला ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्वच्छता परिसर, नाली निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, चेक डैम और नाली निर्माण के साथ अन्य विकास कार्यो का भूमि पूजन किया गया। 
लाडली लक्ष्मी के साथ अन्य योजनाओं का ग्रामीणों को दिया लाभ
खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, स्वच्छता, सडक़ निर्माण, स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कन्याओं का पूजन किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना, राशन वितरण और खाद्यान्न पर्ची के साथ अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!