रामराजा मैदान पर विधायक ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
रामराजा मैदान पर विधायक ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ,
मऊरानीपुर ने खरगापुर को हराया,
पलेरा
शुक्रवार को रामराजा मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा किया गया है। जिसमें 
टीकमगढ़ जिले के साथ छतरपुर की टीमों को आंमत्रित किया गया। पहले दिन मऊरानीपुर और खरगापुर की टीम का मुकाबला हुआ। जिसमें मऊरानीपुर की टीम ने जीत दर्ज की।
क्रि केट टूर्नामेंट के आयोजक नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप तिवारीने बताया कि रामराजा मैदान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी रहे। अध्यक्षता तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी द्वारा की गई। उसके बाद मुख्यअतिथि द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय लिया गया। मुख्यअतिथि विधायक का कहना था कि कोई भी कार्य हो, उसमें हार जीत होती रहती है, सीख तो दोनों से मिलती है। बस अपने लक्ष्य को नहीं भूलना चाहिए। आज नहीं तो कलक सिद्ध होता है। इस प्रकार के खेलों से नगर और क्षेत्र के खिलाडिय़ों में निखार आता है, उसके बाद वह अपने क्षेत्र का नाम रौशन करता है। विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा अगली बार इससे भी बड़ा टूर्नामेंट किया जाएगा। जहां पर अंतरराज्यीय टीमें भाग लेगी। मऊरानीपुर और खरगापुर के मध्य मैच खेला गया टॉस जीतकर मऊरानीपुर ने निर्धारित 16 ओवरों में 182 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए खरगापुर 150 रन ही बना पाई और हार गई। मैन ऑफ द मैच सरताज मऊरानीपुर को दिया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पटेरिया, जनपद अध्यक्ष शिल्पी अतुल खटीक, कनिष्ठ यंत्री अमित सिंह, तेज सिंह यादव, राजेश नायक, हर सेवक राजपूत, संजय अहिरवार, महेश यादव, सुनील व्यास, अमित गंगेले, पीयूष पटेरिया, अवध नापित, गुलाब आदिवासी,संतोष यादव, राम किशोर कुशवाहा,  जयपाल राजपूत, बब्लेश राजपूत, मुकीम शाह, पुष्पेंद्र चौरसिया, इजराइल खान, छोटू विश्वकमा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!