By -
रविवार, फ़रवरी 19, 2023
0
पौधरोपण के बाद किया विकास यात्रा का शुभारंभ,
५ करोड ३१ लाख के विकास कार्यो किया गया लोकार्पण
खरगापुर
रविवार को खरगापुर विधानसभा के भेलसी और खरगापुर नगरपरिषद में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में सबसे पहले मुख्यमंत्री के अभियान के तहत पौधरोपण किया। उसके बाद ५ करोड ३१ लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी, अध्यक्षता एसडीएम सौरभ कुमार मिश्रा, बल्देवगढ़ तहसीलदार और खरगापुर तहसीलदार रहे।
खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले भेलसी और खरगापुर में पौधरोपण किया। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली और कार्यक्रम में शामिल लोगों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद कहा कि खरगापुर में सबसे अधिक परेशानी बस स्टैंड की है। यहां पर बस स्टैंड १ करोड ६ लाख रुपए की लागत निर्माण कराया जाएगा। उसके बाद 19 उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया। खरगापुर का तहसील भवन ६२ लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा, जिसका लोकार्पण किया गया, रेलवे स्टेशन तक सी सी रोड डिवाइडर निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसकी लागत 1 करोड 99 लाख रुपए ,ऑडिटोरियम निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 1.64 लाख रुपए रखी गई है। यह परेशानी क्षेत्र के साथ नगर के लोगों की जल्द ही खत्म हो जाएगी।
विकास यात्रा में योजनाओं का दिया लाभ
कार्यक्रम के दौरान नगरपरिषद खरगापुर और भेलसी ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनका निराकरण किया। जो समस्याएं गंभीर थी, उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घर-घर नलों के माध्यम से पेयजल पहुंचाना, सडक़, पुलिस, सिंचाई के लिए स्टाप डैम, चैक डैम, सीसी सडक़ें, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, लाडली लक्ष्मी योजना, पेंशन, छात्रों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने की बात कही है। इसके साथ ही उनका कहना था कि प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण जरुर करें।
3/related/default