By -
गुरुवार, मार्च 16, 2023
0
बागेश्वर धाम शिष्य मंडल गुरुभाई दिलीप कुमार नगरिया से जानकारी पाते ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के माध्यम से गरीब मजदूर सुनील कुशवाहा के 10000 पैसा खाता में वापस लौटे,
पन्ना शहर के जगात चौकी साइंस कॉलेज के पीछे निवासरत मजदूर युवक सुनील कुशवाहा राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का कार्य करते हैं।
छोटी सी पगार में अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए हर माह ₹10000 परिवार के खाते में भेजा करते थे। फरवरी माह में बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह कि जब उन्हें टीवी न्यूज़ चैनल मध्यम तथा सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई ,कि बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं का विवाह पीठाधीश्वर श्री कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने अपनी मजदूरी की छोटी सी आय में से जनवरी एवं फरवरी माह में ₹151 दान किए गए।* जिसकी वजह से बागेश्वर धाम का खाता एवं फोन पे नंबर मजदूर युवक सुनील कुशवाहा के मोबाइल पर सेव हो गया। जब वह मार्च माह में 9 मार्च को अपने परिवार के माह की खर्च के लिए पैसा ₹10000 डाल रहे थे, तभी भूलबस वह ₹10000 पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के समिति के खाते में पहुंच गया। जिसे मजदूर युवक सुनील कुशवाहा अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए चिंतित हो गया और उन्होंने पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जो सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर प्रसारित हो रहे थे ,उन पर फोन लगाना शुरू किया गया , मगर किसी से संपर्क नहीं हो सका। *जब युवक सुनील कुशवाहा का संपर्क ना हो सका तब उन्होंने हताशबस पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को अपनी पीड़ा बताई, जिसके बाद समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार रामबिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित कर पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम के महाराज से अपील की गई कि संदेश प्राप्त होते ही गरीब मजदूरों के पैसा जो गलती बस खाते में पहुंच गए हैं उन्हे वापस दिलाये जाने का कष्ट करें।*तथा उनके शिष्य मंडल के कई सदस्यों से संपर्क किया गया। बागेश्वर धाम की शिष्या श्रीमती सुनीता गुप्ता द्वारा इसको बड़े ही गंभीरता से लिया और उन्होंने बागेश्वर धाम से जुड़े गुरु भाई दिलीप कुमार नगरिया से संपर्क किया। जिसके बाद आज दिनांक 15 मार्च 2023 को सुनील कुशवाहा के पैसे उनके खाते में सुरक्षित पहुंचा दिए गए हैं । जिसकी पुष्टि स्वयं सुनील कुशवाहा द्वारा की गई है। साथ ही बैंक में जो स्लिप के माध्यम से पैसा जमा किया गया है, उसका स्लिप भी बागेश्वर धाम समिति के सदस्यों द्वारा पीड़ित युवक सुनील कुशवाहा को व्हाट्सएप की गई थी। जिसका खाता चेक होने पर पैसे प्राप्त हो चुके हैं। पीड़ित सुनील कुशवाहा ने पैसा वापस मिल जाने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एवं बागेश्वर धाम समिति के सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया है , कि उन्हें 1 सप्ताह के अंदर ही गलती से जो उनके खाते में पैसा गए थे वह सुरक्षित वापस प्राप्त हो गए हैं।
महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एवं समस्त सहयोगी साथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने बताया कि पीड़ित मजदूर युवक का पैसा गलती से खाते में चले जाने के कारण उनके परिवार में भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो चुकी थी,पैसा वापस मिल जाने से उन्हें मुक्ति मिलेगी और लोगों का निश्चित रूप से विश्वास और बढ़ेगा।
3/related/default