आज से महज 124 साल पहले ही टॉर्च का आविष्कार हुआ है.

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हमें हमेशा यह बताया गया कि टॉर्च का आविष्कार.... एक ब्रिटिश डेविड मिशेल ने 1899 में किया.. अर्थात, आज से महज 124 साल पहले ही टॉर्च का आविष्कार हुआ है.
लेकिन, इस बात में कितनी सच्चाई है वो खुद अपने आंखों से देखने की चीज है

क्योंकि,  टॉर्च के इस तथाकथित आविष्कार के 124 वर्ष पहले की कोटाशैली की 1775 ई. की हिंदुस्तान की एक पेंटिंग  The Walters Art Museum Baltimore USA में रखी हुई मिली है.... 
जिसमें, एक शिकारी को हिरणों का शिकार करते हुए दिखाया गया है तथा इसमें एक स्त्री हिरणों पर टॉर्च पर प्रकाश फेंकते हुए शिकारी का मार्गदर्शन कर रही है.

सिर्फ इतना ही नहीं... बल्कि,

इससे भी अधिक प्राचीन प्रमाण वैदिक काल के मिस्र के इतिहास के है.

यह लगभग 5000-7000 वर्ष पूर्व हुई नक्काशी है.

यह ठीक वैसी ही आकृति है... जैसा कि।आजकल टॉर्च हुआ करता है.

इन कलाकृतियों को देखकर तो एक बार फिर से यही साबित हो रहा है कि... वे फिरंगी हमारे धन संपत्ति के साथ-साथ इन हमारा ज्ञान-विज्ञान तकनीक आदि भी भरपूर मात्रा में चुराया है...!

तथा, हमारे अपने ही ज्ञान को अपना आविष्कार बता कर पुनः हमारे सामने प्रस्तुत कर दिया...!

लेकिन, वो कहते हैं न कि....

कबतक छुपे रहोगे पत्ते की आड़ में..
पत्ता टूट गया तो नंगे हो जाओगे भरे बाजार में...!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!