By -
शनिवार, मार्च 25, 2023
0
गौरव ने अपने 15वे रक्तदान से की पीड़ित की मदद।
Chp। जीवन तो सभी जीते है पर एक दूसरे के दुख दर्द में काम आना ही मनुष्यता है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए रक्त नही मिल पा रहा था परिवार में कोई भी नही था जो रक्तदान कर सकता था ऐसे में कई बार के रक्तदानी गौरव सोनी ने हर बार की तरह पीड़ित की जान बचाने आगे आये और अपने 15वा रक्तदान किया।
गौरव ने सन्देश दिया कि में विगत कई वर्षों से रक्तदान कर रहा हूं इसमें कोई कमजोरी नही आती बल्कि हमारा शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है और स्वस्थ रहता है डरे नही सभी रक्तदान करे।
3/related/default