By -
मंगलवार, मार्च 21, 2023
0
विधायक नीरज विनोद दीक्षित का होली मिलन समारोह आज 20 मार्च को,
होली मिलन समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण
बली चौरसिया
महाराजपुर= महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा एवम ऊर्जावान विधायक नीरज विनोद दीक्षित जी के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो विधायक निवास नौगांव में आज 20 मार्च सोमवार को सुबह 11:00 बजे से आपके आगमन तक आयोजित किया गया है विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि होली मिलन समारोह में बुंदेली फाग बृज की होली का कार्यक्रम प्रमुख रूप से होगा इस होली मिलन समारोह में क्षेत्र के प्रत्येक गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहेंगे जिनका स्वयं विधायक नीरज दीक्षित रोली एवं फूलो से आत्मीय स्वागत करेंगे तथा जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे होली मिलन समारोह में समस्त आगंतुकों के स्वागत के साथ साथ स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया है महाराजपुर क्षेत्र के विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि आज 20 मार्च सोमवार को विधायक निवास नौगांव के रंगारंग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर होली मिलन समारोह को सफल बनाने की अपील विधायक नीरज दीक्षित ने क्षेत्रीय जनता जनार्दन से की है
3/related/default