चंदन नगर से 9 किलोमीटर पाटन गांव का निरीक्षण किया,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ग्राम पाटन में श्री संदीप जी आर कलेक्टर महोदय ने किया मकान का उद्घाटन,

चंदन नगर से 9 किलोमीटर पाटन गांव का निरीक्षण किया,
छतरपुर जिले के अंतर्गत राजनगर विधानसभा के ग्राम पाटन में आज छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी आर महोदय जी का आगमन हुआ उन्होंने अपने कर कमलों से मकान का किया  उद्घाटन यह मकान केपी चौरसिया फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा बनाए गए हैं केपी चौरसिया फाउंडेशन का कहना है जी ग्राम पाटन एवं बरबसपुर में सभी परिवारों को सीमेंट की नहीं ईटो से  पक्के मकान निशुल्क बनाए जाएंगे चौरसिया फाउंडेशन के अधिकारियों व. ग्राम पंचायत के लोगों ने छतरपुर कलेक्टर महोदय जी का जोरदार स्वागत किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए केपी चौरसिया फाउंडेशन दिल्ली एवं दर्शना महिला कल्याणकारी समिति छतरपुर द्वारा ग्राम पाटन में ग्राम पाटन को मॉडल ग्राम बनाने के लिए विकास कार तेज गति से चल रहे हैं चौरसिया फाउंडेशन का कहना है कि पाटन में निवास कर रहे सभी परिवारों को निशुल्क मकान बनाकर दिए जाएंगे  जिस में उपस्थित दर्शना महिला कल्याणकारी समिति के अधिकारी व ग्राम पंचायत पाटन सरपंच एवं केपी चौरसिया फाउंडेशन दिल्ली के सभी अधिकारी मौजूद रहे श्री कलेक्टर महोदय जी ने केपी चौरसिया द्वारा और अन्य जो कार्य किए गए हैं उनको देखा जैसे माध्यमिक शाला तालाब एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया,

रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!