टाट पट्टी पर अंधरे में हुई अवस्थाओं के बीच हाईस्कूल की परीक्षा,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
टाट पट्टी पर अंधरे में हुई अवस्थाओं के बीच हाईस्कूल की परीक्षा





 हाईस्कूल परीक्षा के पहले पेपर में ही बुधवार को परीक्षार्थी परेशान हो गए।सैकड़ो छात्र छात्राओं को टाट पट्टी पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। यह व्यवस्था नगर के आवासीय हरदयाल हायर सेकंडरी  स्कूल में बनाये गए परीक्षा केंद्र पर देखने को मिली। परीक्षा में तीन घंटे वहाँ बैठे 423 छात्रों भारी पड़ गया। ठंडे फर्श पर बैठने एवं झुकने की मजबूरी से छात्र खासे परेशान रहे।
  जिला कलेक्टर संदीप जे आर के सख्त निर्देशों के बाद भी परीक्षा का संचालन कर रहे जिम्मेदार लोगों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व समुचित तैयारी नहीं की गई है। जिसका असर अब परीक्षा के संचालन में लापरवाही के रूप में सामने आ रहा है।
परीक्षा केंद्र में  परीक्षार्थियों को स्कूल की गैलरी में टाट-पट्टी में बैठाकर परीक्षा ली जा रही थी। उन्हें परीक्षा के दौरान बैठने के लिए कमरा तक नहीं मिला।

परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक सागर  के के तिवारी ने भी केंद्राध्यक्ष आर के  सोनी से बैठक व्यवस्था सही नहीं होने को लेकर पूछताछ की। साथ ही परीक्षा कक्षो में रोशनी की समुचित व्यवस्था न होने पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए निरीक्षण के दौरान ही कक्षो में रोशनी की व्यवस्था कराई गई। जिसका केंद्राध्यक्ष जवाब तक नहीं दे पाए। यहाँ परीक्षा केंद्र कैसे बना दिया  मुझे भी समझ नहीं आ रहा हैं। यहाँ अवस्थाओं आलम हैं।
 निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भी माना कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण स्थिति में गैलरी में बैठने वाले परीक्षार्थियों का ध्यान भंग होने से परिणाम प्रभावित हो सकता है। हालांकि केंद्राध्यक्ष ने मामले में पूछे जाने होने ने बताया कि आज पहला दिन था छात्रों के लिये फनीर्चर की व्यवस्था कराई जायेगी आज दस कक्षों में छात्र टाट पट्टी पर बैठकर परीक्षा दी हैं। 


दसवीं की परीक्षा में बुधवार को हिंदी भाषा के प्रश्न पत्र के बारे में परीक्षार्थियों ने बताया, परीक्षा हाल में जब पेपर मिला तो आसान प्रश्न पत्र पाकर सवाल हल करने लगे। कई परीक्षार्थियों ने कहा कि समय से पूर्व ही प्रश्न पत्र को हल कर लिए थे

बच्चों ने तीन घंटे तक झेली आफ़त

परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी भाषा का पेपर लग रहा था कि कठिन आएगा, लेकिन ऐसा नहीं रहा। प्रश्न-पत्र आसान होने के कारण हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। छात्रो ने बताया कि हिंदी भाषा  प्रश्न पत्र तैयारी के अनुरूप आया। 
फर्श पर बैठकर परीक्षा दे रहे छात्रों ने करीब तीन घंटे तक आफत झेलना पड़ी। विद्यार्थियों ने बताया कि जमीन पर बैठने ने के कारण उनको प्रश्न पत्र हल करने में काफी दिक्कतें हुई। कई छात्रों ने पीठ दर्द और सिर दर्द की शिकायत भी की। परीक्षार्थियों का कहना हैं कि अगले पेपरों में उनके लिये फर्नीचर की व्यवस्था की जानी चाहिये नहीं तो इसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर भी पड़ सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!