By -
शुक्रवार, मार्च 10, 2023
0
ट्रैन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल,
जिला अस्पताल रैफर
हरपालपुर। हरपालपुर स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक पैंसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया।
घायल युवक काफी देर तक लाइन के किनारे पड़ा रहा।
जिसकी सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस को दी।
गंभीर रूप से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल छतरपुर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार झाँसी मानिकपुर रेल ट्रैक पर हरपालपुर स्टेशन से झाँसी की ओर सुबह साढ़े 9 बजे के लगभग झाँसी बांदा पैसेंजर ट्रेन के इंजन की यूपी के झाँसी जिले के मारकुआं थाना तोड़ीफतेहपुर निवासी 38 वर्षीय युवक बल्ली प्रजापति पिता जगह प्रजापति पटरी पार करते समय ट्रैन की चपेट में आ गया।
युवक नशे मैं होने के चलते ट्रैन के आने की आवाज़ नहीं सुन सका। करीब 20 मिनिट तक युवक घायल हालात में रेल ट्रैक के किनारे पड़ा रहा,
सूचना पर पहुँची डायल हंड्रेड एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक ईलाज कर युवक जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस द्वारा उसके परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default