By -
शनिवार, मार्च 11, 2023
0
कुएं में गिरा भालू नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी,
भोर सवेरे से दोपहर तक करते रहे रेस्क्यू टीम का इंतजार,
भालू को कुएं से निकालने ग्रामीणों ने अपनाया देसी तरीका,
पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत बगौहां की घटना,
पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत ग्राम बगौहां में वन विभाग की चौकी के पीछे एक खेत में बने कुएं में आज 9 मार्च 2023 को भोर सवेरे लगभग 4 बजे एक भालू गिर गया चौकी के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, यह खबर फैलते ही आसपास के कई ग्रामों के सैकड़ों लोग एवं जंगल की चौकियों में ड्यूटी करने वाले कुछ वन कर्मी मौके पर पहुंच गए लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी और रेस्क्यू टीम 12 बजे तक नहीं पहुंची, भालू कुएं से बाहर निकलने के प्रयास में थक कर बेहाल हो चुका था, तब वन कर्मियों और ग्रामीणों द्वारा कुएं में रस्सी डालकर भालू को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली, इसके बाद रस्सी में एक लकड़ी बांधकर डाली गई फिर भी भालू नहीं निकला, ग्रामीणों ने लकड़ी की सीढ़ियां बना कर कुएं में डाली फिर भी थका हुआ भालू बाहर निकलने में असफल रहा, तब ग्रामीणों ने देसी तरीका अपनाते हुए एक खाट को 4 राशियों से बांधकर कुएं में डाला, भालू को भी एहसास हो चुका था कि ग्रामीण उसकी मदद करना चाहते हैं, जिससे वह खाट पर चढ़कर बैठ गया ग्रामीणों की यह सूझबूझ और देसी तरीका कामयाब हुआ और कड़ी मशक्कत से भालू को कुएं से बाहर निकालने में कामयाबी मिली कुएं से बाहर निकलते ही भालू जंगल की ओर भाग गया, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी तब भी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जब अपने ही क्षेत्र के वन्य प्राणियों की सुरक्षा में इतनी लापरवाही की जाती है तो बाहर के क्या हाल होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है,
रविकुमार गुप्ता
3/related/default