By -
रविवार, मार्च 12, 2023
0
रंगपंचमी को अरविंद ने कराया फाग एवं रंगोत्सव का आयोजन,
कहा - परिवार के साथ त्योहार मनाने से बढती है खुशी
चंद्रनगर (लक्ष्मीकांत पाठक) राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अरविंद पटेरिया द्वारा राजनगर के अचनार रोड स्थित निवास पर रविवार को श्रीमतंगेश्वर फाग महोत्सव का वृहद आयोजन रखा गया, यहां बुंदेली फगवारे दल के गायकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया, अरविंद के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे को तिलक लगाकर होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं, इस अवसर पर श्री अरविंद ने संबोधित करते हुए कहा हमने जनता से परिवार के रिश्ते बनाए हैं और हम दिवारी मौनियां नाच, चुनरी यात्रा, दशहरा मिलन या होली हो इस परिवार के साथ त्यौहार मनाते हैं तो हमारी खुशियां दुगनी हो जाती है मेरी हैसियत इतनी नहीं है ना इतना मेरे पास पैसा है लेकिन मेरे पास आप सभी का प्यार और स्नेह है तो मुझे पता ही नहीं चलता कि यह कार्यक्रम कैसे सफल हो जाते हैं
उन्होंने सभी आगंतुकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए पधारने पर आभार व्यक्त किया एवं भोजन ग्रहण करने का अनुरोध किया, यहां सभी होली के रंग में सराबोर दिखे, सुबह 11 बजे से यहाँ लोगों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जो शाम तक चलता रहा जिसमें लोग आते जाते रहे यहां सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी
*रंगपंचमी को अरविंद ने कराया फाग एवं रंगोत्सव का आयोजन*
कहा - परिवार के साथ त्योहार मनाने से बढती है खुशी
चंद्रनगर (लक्ष्मीकांत पाठक) राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अरविंद पटेरिया द्वारा राजनगर के अचनार रोड स्थित निवास पर रविवार को श्रीमतंगेश्वर फाग महोत्सव का वृहद आयोजन रखा गया, यहां बुंदेली फगवारे दल के गायकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया, अरविंद के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे को तिलक लगाकर होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं, इस अवसर पर श्री अरविंद ने संबोधित करते हुए कहा हमने जनता से परिवार के रिश्ते बनाए हैं और हम दिवारी मौनियां नाच, चुनरी यात्रा, दशहरा मिलन या होली हो इस परिवार के साथ त्यौहार मनाते हैं तो हमारी खुशियां दुगनी हो जाती है मेरी हैसियत इतनी नहीं है ना इतना मेरे पास पैसा है लेकिन मेरे पास आप सभी का प्यार और स्नेह है तो मुझे पता ही नहीं चलता कि यह कार्यक्रम कैसे सफल हो जाते हैं
उन्होंने सभी आगंतुकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए पधारने पर आभार व्यक्त किया एवं भोजन ग्रहण करने का अनुरोध किया, यहां सभी होली के रंग में सराबोर दिखे, सुबह 11 बजे से यहाँ लोगों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जो शाम तक चलता रहा जिसमें लोग आते जाते रहे यहां सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी पत्रकार बंधु भी शामिल रहे क्षेत्र की जनता भी होली समारोह में शामिल रहे,
रविकुमार गुप्ता
बुंदेली न्यूज़
राजनगर ब्लॉक
3/related/default