By -
सोमवार, मार्च 13, 2023
0
शिक्षक ने डायलेसिस मरीज को किया रक्तदान,
रक्तदान होता है जीवनदान बचती है इससे पीड़ित की जान।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नौगांव निवासी डायलेसिस मरीज रितु सोनी को रक्त की बेहद आवश्यकता थी जिसमें अमित गोस्वामी और कीर्तिवर्धन के सूचना पर लिटिल वर्ल्ड इंग्लिश स्कूल के संचालक कमलापत मिश्रा ने अपना रक्तदान किया।
इन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि हमे भ्रांतियां छोड़कर पीड़ितों की मदद करने रक्तदान करना चाहिए। मैं रक्तदान की शिक्षा अपने विद्यार्थियों को भी देता हूं जिससे वह भी बड़े होकर रक्तदान कर जीवनदान करे।
3/related/default