By -
बुधवार, मार्च 29, 2023
0
व्यसन मुक्त भारत अभियान के तहत हरपालपुर ब्रह्माकुमारीज द्वारा व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी लगाई गई,
मेरा भारत मिशन मुक्त भारत,व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत हरपालपुर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा व्यसनमुक्ती की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को व्यसन से मुक्त होने का दिया संदेश साथ।
हरपालपुर सेंटर प्रभारी ब्रह्माकुमारी *आशा दीदी* ने कहा व्यसन से स्वास्थ्य धन संबंध और समाज में दिनोंदिन हानि बढ़ती जा रही है ऐसे में समाज को व्यसनो से मुक्त करने का करने का मुख्य आधार है परमात्मा शक्तियां और आध्यात्मिक ज्ञान जिससे हम एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
3/related/default