ब्लड बैंक पैथालाजिस्ट पूजा खरे ने नन्हे बच्चे को किया रक्तदान।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्लड बैंक पैथालाजिस्ट पूजा खरे ने नन्हे बच्चे को किया रक्तदान।
छतरपुर दिनरात सेवाएं देने वाला हमारा जिला अस्पताल का ब्लड बैंक जिसमे कई गंभीर मरीज इलाज कराने दूर दूर से आते है जिन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है परंतु साथ आये लोग भी भ्रंतियो के कारण रक्तदान नही करते।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि 6माह के नन्हे बच्चे आशिक को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए ब्लड बैंक पैथालाजिस्ट नेहा खरे ने बगैर समय गवाए अपने रक्तदान का निर्णय लिया और उस नन्हे बच्चे की रक्तदान से जान बचाई और साथ आये लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूकता करते हुए सन्देश दिया कि रक्तदान करने से कोई भी कमजोरी नही आती है हमे पीड़ितों के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!