By -
शुक्रवार, मार्च 17, 2023
0
माझी समाज ने आज बमीठा थाने में सौंपा ज्ञापन,
कुमारी रानी रैकवार के साथ अरविंद पटेरिया द्वारा अशोभनीय भाषा के प्रयोग से नाराज है रैकवार माझी समाज,
बमीठा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और राजनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अरविंद पटेरिया द्वारा कुमारी रानी रैकवार के साथ मोबाइल पर अभद्रता की जाने से जिले की रैकवार माझी समाज में असंतोष व्याप्त है और आज बमीठा पुलिस थाना पहुंचकर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रानी रैकवार ने कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत सीलोन के रोजगार सहायक मुकेश पांडे को लेकर मोबाइल पर बात की थी क्योंकि मुकेश पांडे रोजगार सहायक पर आरोप है कि वह भारतीय जनता पार्टी की नेतागिरी करते हैं और निर्वाचित महिला रैकवार समाज की सरपंच के साथ अभद्रता करते हैं ग्राम पंचायत का विकास नहीं होने देते मध्यप्रदेश और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत सीलोन के बाशिंदों को नहीं मिल पा रहा है महिला सरपंच के पुत्र ने गतिरोध वर्मा जी समाज की बैठक में संपूर्ण वाक्य सुनाते हुए आग्रह किया था कि समाज के पदाधिकारी उनकी मदद करें इस प्रत्याशा को लेकर कुमारी रानी रैकवार ने अरविंद पटेरिया से बात करना चाहिए थी परंतु उन्होंने बड़ी ही अशोक नहीं तरीका से बातचीत कर अपमानित किया था यह बात जब रानी रैकवार ने समाज के प्रतिनिधियों को बताई तब समाज में भारी असंतोष व्याप्त हुआ इसको लेकर पूरी समाज आज बमीठा पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपने आई थी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए माझी समाज के लोगों ने पुलिस थाने में ज्ञापन सोते हुए अभद्रता करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। ज्ञापन के समय राम लाल रैकवार अरविंद रैकवार कटु रैकवार जालम रैकवार बाबू लाल रैकवार प्यारेलाल रैकवार राजनगर विधानसभा के पूर्व बीएसपी प्रत्याशी विनोद पटेल समाज के प्रांतीय महासचिव सुंदर लाल रैकवार आनंद रैकवार बलदेव प्रसाद रैकवार सीएल रमन उमराव रैकवार मछुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद रैकवार श्रीमती भगवती रैकवार कमली रैकवार सावित्री जैगुआर बरसा रैकवार राम कुमार रैकवार कैलाश रैकवार रमेश माझी श्रीमती सुनीता रैकवार जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ज्योति रैकवार रमन लाल रैकवार मोती लाल रैकवार बिहारी लाल रैकवार रमेश रैकवार दीना रैकवार हीरा लाल रैकवार सुनीता रैकवार महादेव रैकवार आदि ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है,
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
3/related/default