By -
रविवार, मार्च 05, 2023
0
अंततः सालीग्राम अपने एक साथी राजाराम तिवारी सहित गिरफ्तार
- छतरपुर की विशेष न्यायालय में पेश, जमानत पर रिहाई के आदेश
- छतरपुर पुलिस ने कट्टा भी जप्त किया
पोल खोल धीरज चतुर्वेदी छतरपुर,
- ज्ञात हो पिछले महीने 11 फरवरी को बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सालीग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे ग्राम गढ़ा में अहिरवार परिवार की बेटी की शादी में वह उपद्रव करते नजर आये थे। वायरल वीडियो के आधार पर छतरपुर जिले की बमीठा थाना पुलिस ने विवेचना की और फरियादी कल्लू अहिरवार के बयान दर्ज किये। जिस आधार पर सालीग्राम गर्ग के खिलाफ 294, 323, 506, 427 ताहि एवं 3(1) द, 3(1) ध, 3(2) क एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और परिवार के पूरक कथनों के आधार पर मामले में 336 ताहि व 25/27 आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई।
मामला दर्ज होने के बाद से ही विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठन सालीग्राम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस मामले को लेकर कुछ नेताओ ने जातिगत वेमनस्य्ता के बीज बोना शुरू कर दिये थे। जो भविष्य के घातक साबित हो रहा था। पुलिस पर भी अत्यधिक दवाब था। अंततः गुरुवार को पुलिस ने सालीग्राम सहित उसके साथी जीतेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से देशी तमंचा भी जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को छतरपुर की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही पुलिस ने प्रकरण के चालान (चार्जशीट) भी पेश की। जानकारी अनुसार इस मामले में जमानत आवेदन पर फरियादी कल्लू अहिरवार ने आपत्ति भी जिला अभियोजन अधिकारी के माध्यम से पेश की है। जमानत पर सुनवाई बाद आदेश का सभी को इंतज़ार था । विशेष न्यायालय ने सालीग्राम और जीतू तिवारी दोनों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
3/related/default