By -
मंगलवार, मार्च 21, 2023
0
प्रभु की मेहर से रक्तदान कर बचा रहे है जीवन-विजय रत्नानी
नर से नारायण की बात तो सब करते है पर सेवा जो करे वही सेवक प्रभु को प्यारा।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के परिजन बेहद परेशान थे, रक्त की कमी से हालात नाजुक थी ब्लड बैंक में उक्त ब्लड उपलब्ध नही था ऐसे में जानकारी मिलने पर कई बार के रक्तदानी विजय रत्नानी(भाऊ)ने तुरन्त ही ब्लड बैंक आकर अपने रक्तदान से पीड़ित महिला की जान बचाई। ऐसे ही सेवा भावना से कार्य करने पर इनके पिता जी जो कि ग्वालियर में सर्जरी करा रहे थे उन्हें सेवा दल द्वारा रक्तदान की सेवा ग्वालियर में दी गई।
विजय रक्तदान करते हुए सन्देश दिया कि हमारे गुरु के सन्देश पर पीड़ितों की सेवा करता हूँ और बहुत सुकून मिलता है हम सभी को पीड़ितों की सेवा हेतु रक्तदान करना चाहिए।
3/related/default