By -
शुक्रवार, मार्च 24, 2023
0
रामनवमी और रमजान माह के पहले दिन आसमान पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला
हरपालपुर 24 मार्च 2023, शक्रवार की देर शाम आसमान में चांद के नीचे बिल्कुल नजदीक चमकता हुआ एक तारा दिखाई दिया जो बिल्कुल ही अद्भुत था. इस नजारे को देख लोग अचंभे में पड़ गए. लोगों ने बताया कि ऐसा नजारा उन्होंने आज से पहले कभी नहीं देखा था. कुछ लोगों ने रमजान महीने के पहले जुम्मे की शाम चांद व चमकते तारे को देख कर इसे बेहद ही खास बताया. इसकी चर्चा काफी तेजी से पूरे शहर में फैलते ही सैकड़ों लोग आसमान की तरफ चांद व तारे को देखते नजर आए. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही
3/related/default