छतरपुर।आईपीएस अमित सांघी एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


छतरपुर।आईपीएस अमित सांघी एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं । नियमों के सख्त और  कानून व्यवस्था पर इनकी पकड़ बेजोड़ है । सादगी और ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करना अमित सांघी की पहली प्राथमिकता रहती है । इतना ही नहीं अमित सांघी बतौर पुलिस अधिकारी एक टीम की तरह काम करने में यकीन करते हैं ।  वे पुलिस सर्विस को जनता की सेवा का सबसे बेहतर प्लेफॉर्म मानते हैं। शनिवार देर शाम 

बचपन से एक होनहार स्टूडेंट रहे। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इनका बचपन गुजरा और पढ़ाई लिखाई भी इन्होंने यहीं से की । यूपीएससी में 2009 बैच में इन्हें कामयाबी मिली । अमित सांघी को मध्यप्रदेश कैडर मिला । ट्रेनिंग में पुलिस सर्विस की बारिकियों को हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान सेवा दिया । अपनी 13 साल की सर्विस करियर में इन्होंने करीब 11 साल फिल्ड में गुजारा और पुलिस सेवा के जरिए समाज के उत्थान के लिए काफी कुछ किया।  अमित सांघी की पहली पसंद जर्नलिज्म ही थी, पुलिस अफसर नहीं होते तो वे पत्रकार ही होते क्योंकि उन्होंने बाकायदा जर्नलिज्म की डिग्री ली है। जबलपुर में दो साल तक उन्होंने प्रोफेसरी भी की है। उनके परिवार में उनके ताऊजी रोशनलाल सांघी आईपीएस अफसर थे जो जाने-माने व्यक्ति थे।
 
2009  बैच के आईपीएस अमित सांघई  मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में असाधारण काम किया । इतना ही नहीं भिंज में डाकुओं के खिलाफ बेहतरीन ऑपरेशन चलाया । अमित सांघी ने पुलिस अधिकारी रहते हुए बालाघाट और दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और जो कि बेहद जोखिम भरा था । जहां तक  अमित सांघी का  सवाल है वे जनता को साथ लेकर उनका भरोसा जीतकर कोई काम करते हैं । पुलिस अधिकारी अमित सांघी कम्युनिटी पुलिसिंग को तेज करने पर जोर देते हैं। उनका मामना है कि इससे अपराधों के रोकथाम में आसानी होती है साथ ही जनता से पुलिस का सरोकार लगातार गहरा होता है। अमित सांघी ने अपने सेवाकाल में ग्वालियर में हुई दक्षिण भारत के चार मूंगफली व्यापारियों की किडनैपिंग से छुड़ाया । इस दौरान अमित एडिशनल एसपी हुआ करते थे।
ये रेवा में  बतौर एसी पहे । इसके बाद सागर के एसपी बनाए गए ।  इस दौरान सागर में क्राइम कंट्रोल और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए काफी सुधार कार्यक्रम चलाया । आईपीएस अमित सांघी ग्वालियर के एस के पद हैं । जब ग्वालियर जिले में क्राइम ब्रांच का गठन हुआ था, सांघी इसके पहले प्रभारी रहे। पूर्व में इन्हें पुलिस अकादमी की कमान सौंपी गई थी। अब उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग के एडीजी का जिम्मा सौंपा गया है।  

आईपीएस अमित सांघी सकारात्मक विचारधारा के पुलिस अफसर हैं लेकिन उन्हें लोगों की सेवा की प्रेरणा अपनी सगी बड़ी बहन से मिलती है जो जबलपुर में गायनोकलाजिस्ट हैं तथा सेवा के कार्यों में मन लगने के कारण अविवाहित रहने का प्रण लेकर नाम-मात्र की फीस पर क्लीनिक का संचालन करती हैं। अमित सांघी अपनी इस बहन को प्रेरक मानते हैं।

2009 बैच के पुलिस अधिकारी अमित सांघी पुलिस की नौकरी को जोखिम भरा से ज्यादा मुश्किल मामते हैं लेकिन कोविड काल में भी इन्होंने ने आम लोगों की सेवा को बड़े शिद्दत के साथ किया और डिपार्टमेंट के जूनियर्स के परिवार की देखरेख के लिए काफी कुछ किया । पुलिस में इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करने में कोई कोताही नहीं की ।  मास्क, सैनेटाइजेशन और इलाज में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसपर विशेष ध्यान दिया ।

2009 बैच के आईपीएस अमित सांघी स्वभाव से कड़क पुलिस अधिकार, ईमानदार छवि, समय के पाबंद, अनुशासन प्रिय और प्रशानसनिक लिहाज से कर्मठ हैं । फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के मापदंडों में  क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार , पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर किए गए  सर्वे में  मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसपी अमित सांघी को अव्वल स्थान मिला है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!