By -
मंगलवार, मार्च 28, 2023
0
व्यापारियों ने आवेदन देकर किया सूचित
हरपालपुर। 28 मार्च से 2 अप्रैल तक हरपालपुर कृषि उपज मंडी मार्च क्लोजिंग के चलते बंद रहेगी। कृषि उपज मंडी के गल्ला व्यापारी वित्तीय वर्ष के समाप्ति पर हिसाब-किताब पूरा करने सहित अन्य पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए कुछ दिनों तक मंडी बंद रखेंगे। रवि सीजन पर इन दिनों मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुँच रहे हैं। किसानो को नगदी की जरूरत हैं भरे सीजन में मंडी सात दिनों में बंद रहने से किसानों की परेशानी बड़ा सकती हैं। पहले मंडी में मटर,चना,सरसों के उचित दाम न मिलने से किसान पहले से किसान परेशान थे अब सात दिनों तक मंडी बंद रहने से किसानों त्योहारी सीजन शादी विवाह के दिनों मुसीबत बड़ा सकती हैं। पहले कई बार हम्मालों और व्यापारियों के विवाद के चलते मंडी की नीलामी कार्य प्रभावित होता रहा हैं। मंडी में आये दिन विवादों के चलते किसानों का हरपालपुर कृषि उपज मंडी से मोहभंग होने लगा हैं अब सात दिनों तक मंडी बंद होने किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये अन्य मंडियों का रुख करना होगा।
हरपालपुर व्यापारी संघ के द्वारा कृषि उपज मंडी सचिव को दिये पत्र में बताया कि मार्च क्लोजिंग का कार्य पूरा करने के चलते मंडी को 28 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद करने निर्णय लिया हैं
वहीं कृषकों मंडी सचिव द्वारा अपनी उपज न लाने की सूचना मंडी में बोर्ड पर चस्पा की गई। व्यापारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 लेखाबन्दी एवं बैंक क्लोजिंग के कारण दिनांक 28 मार्च से 1 अप्रैल तक मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य स्थगित रहेगा।अतः कृषक अपनी उपज लेकर मंडी प्रांगण न लाये।
3/related/default