By -
शनिवार, मार्च 18, 2023
0
ब्रेकिंग् न्यूज़ हरपालपुर,
गरीबो के हक का चावल खा रहे हरपालपुर के चुनिंदा व्यापारी,
जी हैं हरपालपुर कृषि उपज मंडी मैं भले ही चावल की बोली ना लगती हो पर लेकिन कई क्वांटल चावल रोजाना हरपालपुर के व्यापारियों के यहाँ तोले जाते हैं
सोचनीय बात यह हैं कि क्षेत्र मे कंही भी इतनी मात्रा मे चावल की उपज नही होती परन्तु हरपालपुर के व्यापारियों के यहाँ हजारों क्वांटल चावल महीने मैं तोले जाते हैं,
यह कहना गलत नही होगा कि नगर के सीमावर्ती क्षेत्रों से लाये गए चावल जिन पर गरीबो का हक़ था लेकिन राशन की दुकानों मैं ना बटकर सीधा बढे बढे व्यापारियों के यहाँ हरपालपुर मैं तोले जाते हैं,
ऐसा नही की प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक नही लेकिन सिक्को की आवाज मैं कुछ अधिकारी इस तरह से दबे हुए की वो देखकर भी अनदेखा कर रहे भले प्रदेश सरकार या सीमावर्ती सरकार लाख प्रयत्न कर ले गरीबो को राशन देने की जब तक इस तरह लोग हक़ पर डाका डालते रहगे तभी तक गरीबो का हक़ मरता हैं,
हरपालपुर मैं रोजाना सुबह से शाम कई गाड़ियां चावल बिकने आती उनसे कोई पूछताछ तक नही की जाती इतना चावल कहा से आता हैं,
और अगर आता भी तो डाइरेक्ट मंडी मैं क्यों नही बेचा जाता
अब देखना है आखिर जिम्मेदार कोई ठोस कदम उठाते हैं,
या फिर ऐसा ही चलता रहेगा,
3/related/default