By -
शुक्रवार, मार्च 03, 2023
0
खजुराहो के गांधी चौराहे में खुलेआम गुंडागर्दी के तहत हवाई फायर के साथ बटों से हुई मारपीट,
पर्यटन नगरी खजुराहो के गांधी चौराहे के समीप दूध डेयरी संचालक हरिओम पटेल के साथ कुछ अज्ञ व्यक्तियों के द्वारा हवाई फायर कर बटों से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है , दूध डेयरी संचालक हरिओम पटेल की माने तो उनका कहना यह था कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान के पास आए और पेशाब करने लगे जिस पर उन्होंने मना किया तो शायद उसी को लेकर वह वापस आकर उन्होंने दुकान में ना सिर्फ हवाई फायर किए बल्कि बटों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है ।
हालांकि मामले को खजुराहो थाना पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है जानकारी के मुताबिक एक चार पहिया गाड़ी जिसका एमपी 16 नंबर ही सब कुछ लोग देख पाए बाकी नंबर न देख पाने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन इस तरह बस्ती के बीचो - बीच मुख्य मार्ग पर हुई यह रात्रि में घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल है और इस भय तथा आतंक को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद होने की आवश्यकता है जिससे पर्यटन नगरी खजुराहो की आबोहवा मैं जो शांति का माहौल रहा है वह कायम रह सके,
रविकुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक
7389484937
3/related/default