By -
शनिवार, मार्च 18, 2023
0
छतरपुर मे भीम आर्मी के संस्थापक चंदशेखर रावण ने मेला ग्राउंड मे हजारो और लाखों की भीड के बीच एक सभा को संबोधित करते हुये कहां कि पिछले महीने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई के द्वारा दलित परिवार की शादी मे धमकाने के मामले मे बोलते हुये कहां कि हम उस पीड़ित परिवार का साथ देने आये है उन्होने आगे कहा कि जब यह घटना घटी तब उन्होने छतरपुर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी थी ,जिसके डर के पुलिस ने मामला दर्ज तो किया और फिर न्यायालय ने उससे जमानत दे दी यह डर प्रशासन को दलित समाज पर हो रहे अन्याय को रोकेगा ,यह रैली ओबीसी महासभा और आजाद पार्टी ने संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी।
कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़,
3/related/default