आगामी त्योहारों को देखते हुए बमीठा थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग रखी गई एवं फ्लैग मार्च निकाला गया,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आगामी त्योहारों को देखते हुए बमीठा थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग रखी गई एवं फ्लैग मार्च निकाला गया,




बमीठा थाना प्रांगण में आज आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की मीटिंग रखी गई जिसमें अतिथि के रूप में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, तहसीलदार राजनगर एवं बमीठा थाना प्रभारी पी आर डावर की उपस्थिति में यह मीटिंग रखी गई मीटिंग का मुख्य उद्देश आने वाले त्योहारों को जो कि एक ही दिन है होली एवं सबवे बारात भाईचारे के साथ मनाएं ऐसी कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो जिससे कि क्षेत्र का माहौल खराब हो अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का परेशान करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दें,

 इसके साथ ही साथ होली दहन ऐसी जगह करें जहां पर आसपास ज्यादा जगह जिससे कि आगजनी या कोई और नुकसान ना हो शांति समिति की मीटिंग संपन्न होने के बाद थाना प्रभारी पीआर डावर ने पुलिस बल के साथ पूरे बमीठा एवं क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला इस मौके पर सरपंच बमीठा सनत मंजू जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष बमीठा पुष्पेंद्र अवस्थी, पूर्व सरपंच जमाल मोहम्मद, किशोरी आनंद नामदेव दिनेश रैकवार मंजू खान अभिषेक नामदेव,बमीठा सदर राहित बैग, शहादत अली, कृपाराम शर्मा ,रवि गुप्ता एवम बरिष्ठ ओर युवा नागरिक उपस्थित रहे,

रविकुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक
7389484937

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!