कम ब्याज पर महिलाओ समूहों को मिलेगा ऋण,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कैशपोर माइक्रो क्रेडिट संस्था ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण,


कम ब्याज पर  महिलाओ समूहों को मिलेगा ऋण,




हरपालपुर।नगर में शनिवार को एक  मैरिज हाउस में कैशपोर माइक्रो क्रेडिट संस्था के द्वारा महिलाओं को   स्वरोजगार के लिये प्रतिक्षण दिया। जिससे महिलाएं घर के कामों के साथ ही स्वरोजगार कर अपनी आर्थित स्थिति बेहतर कर सके। महिलाएं आगे बढ़कर अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ शिक्षा उपलब्ध करवा सके जिसमें आस पास के ग्रामीण अंचलों से सैकड़ों महिलाओं ने पहुँचकर कम ब्याज पर ऋण के बारे में समझा।
जिसमे मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय पाठक ,विशिष्ट अतिथि संजय तिवारी,नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल का संस्था ने शॉल पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान मंच पर बैंक से कम दर ग्रहस्थी महिलाएं को समूह के द्वारा अगरबत्ती, पापड़,भैंस बकरी पालन अन्य प्रकार के व्यापार में मदद करने के लिये कम दर पर  ऋण उपलब्ध करवाये जाने के लिये समझाइश दी गई इस दौरान महिलाओ के आने जाने और खाने पीने की व्यवस्था निःशुल्क संस्था के द्वारा रही कार्यक्रम में डिविजनल रिक्श ऑफिसर रामविशाल मौर्य, एरिया रिक्स ऑफिसर सन्तोष  सिंह,रीजनल ऑडिट प्रबन्धक अनुराग वर्मा,शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, उपशाखा  प्रबन्धक अरविन्द ,केंद्र प्रबन्धक जयप्रकाश,विवेक,पंकज,महेश,धीरेन्द्र सहित स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!